सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में अधिष्ठाता छात्रकल्याण के रूप में समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर इला साह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा
प्रोफेसर इला साह समाजशास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका हैं । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परिसर के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मियों और विद्यार्थियों के सहयोग से छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।
कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
उनके कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर मनीष तिवारी, डॉ कुसुमलता आर्य, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ ललित चंद्र जोशी, भुवन आर्य ,श्रीमती नयाल, कमलेश नेगी आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।