बेरोजगारी भत्ता के लिए फटाफट करें रजिस्ट्रेशन, सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ

कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई है। ऐसे में सरकार बेरोजगारों के लिए सरकार बेरोजगारी भत्ता देती है। जिसके लिए सरकार ने ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ की स्कीम शुरू की है।

इस योजना की बढ़ी तिथि-

इस योजना के तहत 50 हजार से ज्यादा लोगों लाभान्वित हुए हैं। इस स्कीम को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) संचालित करता है।  ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’  की तिथि को सरकार ने बढ़ा दिया है। अब यह तिथि 30 जून 2022 तक बढ़ा दी गई है। यह योजना पहले  30 जून 2021 तक ही थी, जो अब बढ़ गई है।

यह है लिंक-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसको भरकर इस स्कीम का लाभ उठाएं।