April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिक़्क़तें बढ़ गई है, जिससे खतरा भी बढ़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से नुकसान होने की खबरें भी सामने आ रही है। वही अभी भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी-

आज भी उत्तराखण्ड में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, नैनीताल, अल्मोड़ा और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में पहाड़ों से भूस्खलन होने से दर्जन भर मकानों को नुकसान भी पहुंचा है। वही लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी उत्तराखंड में बारिश रहेगी व कुछ अन्य इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

भारी बारिश से नदियाँ उफान पर-

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते भारी बारिश से उत्तराखंड की नदियां उफान पर हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन बढ़ गया है। वहीं, उत्तराखंड में शारदा बैराज के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण जल स्तर काफी बढ़ने के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया।