नये साल पर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य आयोजन होने वाला है। इस दिन अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में राम भगवान् की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके से घर-घर को जोड़ा जायेगा। इस दिन देशभर में दीए जलाकर दीवाली मनाई जाएगी।
सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, मनाएं दीपावली
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि,ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं। मेरे सभी देशवासियों से मेरी एक करबद्ध प्रार्थना है – हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वो स्वयं अयोध्या आए। लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है। पीएम ने सभी भारतीयों से अपने घरों में अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम ज्योति जलाने की अपील की है। साथ ही आग्रह किया है कि सभी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी।”