रानीखेत और अल्मोड़ा मैदानी इलाकों से कटे, राशन और इंधन के लिए जूझ रहे ग्रामीण

उत्तराखंड में हुई बारिश से लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बिजली, पानी और राशन के लिए सबसे ज्यादा जूझना पड़ रहा है।

राशन और ईंधन के लिए जूझ रहे हैं लोग-

उत्तराखंड में चार दिनों से हुई भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के रानीखेत और अल्मोड़ा मैदानी इलाकों से कट गए हैं। इस वजह से यहां लोगों को लगातार दूसरे दिन आपातकालीन सेवाओं के लिए राशन और ईंधन के लिए जूझना पड़ रहा है। जिस कारण से लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।