3,126 total views, 5 views today
रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ रात्रि में राजकीय चिकित्सालय के नीचे मीना बाजार में अचानक भीषण आग लग गई।जिसमें दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ। इस नुकसान में दुकानें जल कर राख हो गई।
रात के समय हुआ यह हादसा-
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रात्रि करीब तीन बजे के आसपास की है। जब अचानक मीना बाजार में भीषण आग लग गई। जिसमें सबसे पहले यह आग मोमो -चाऊमिन की दुकान में लगी, जो धीरे धीरे विकराल होते हुए एक मोटर मैकेनिक की दुकान तक पंहुच गयी। जिससे मोटर मैकेनिक के यहां एअर कम्प्रेसर तपने के बाद धमाके के साथ फट गया। इस कम्प्रेसर फटने से आग और भीषण हो गई । जिसकी चपेट में आधा दर्जन के करीब दुकानें आ गई। जो जलकर राख हो गई।
हुआ काफी नुकसान-
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया ।
इस भीषण आग से हुए नुकसान का अभी पूरा आकलन नहीं हुआ है, लेकिन नुकसान अधिक होने की खबर है।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया