यूपीएससी एनडीए व नौसेना परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, पहली बार महिलाओं के लिए खुली एप्लीकेशन विंडो

सेना में जाने का सपना देख रही लड़कियों के लिए शानदार मौका है, उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो फिर से ओपेन कर दी है।

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिंदु

➡️ अविवाहित महिला उम्मीदवार एनडीए 2 एग्जाम 2021 के लिए अप्लीकेशन फॉर्म 8 अक्टूबर 2021 तक भर सकती हैं।

➡️अधिसूचना के अनुसार थल सेना के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वायु सेना विंग और नौसेना विंग के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

➡️ उम्मीदवार जा जन्म 2 जनवरी 2003 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

➡️ नोटिस के अनुसार महिला उम्मीदवारों के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड और उनके लिए आरक्षित सीटों की संख्या की जानकारी भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से प्राप्त होने के बाद जारी की जाएगी।

➡️ यूपीएससी एनडीए व एनए परीक्षा (UPSC NDA NA( 14 नवंबर 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।