November 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों से स्पेयर पार्ट्स चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

रानीखेत तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों से स्पेयर पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय होने की खबरें सामने आ रही है। जिसमें अज्ञात चोरों ने पापड़ा, खिरखेत, खड़गोली आदि गांवों में वाहनों से रात के वक्त स्पेयर पार्ट्स उड़ा लिए। यहां तक कि चोरों ने वाहनों को भी काफी नुकसान पंहुचाया है।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार ताड़ीखेत ब्लॉक की ग्रामसभा तिपौला के पापड़ा तोक में गत दिवस पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख चंद्रशेखर व गांव में ही रहने वाले दीपक ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े किए और गांव चले गए। जब सुबह दीपक अपने वाहन के पास पहुंचे तो उनके व चंद्रशेखर के वाहनों से स्टेपनी, बैटरी, स्पीकर आदि सामग्री गायब थी। जिस पर ग्रामीणों ने भी बताया कि इससे पहले भी खड़े वाहनों से सामान चोरी हो चुका है। वही इस घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई है।

जल्द होगा चोरियों का खुलासा-

जिसके बाद राजस्व पुलिस घटनाओं की जांच में जुट गई है। राजस्व उपनिरीक्षक विपुल चौहान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जिस पर इन चोरियों का जल्द खुलासा किया जाएगा।

error: Content is protected !!