December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि के पद से महेश जोशी ने दिया इस्तीफा


रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के प्रतिनिधि महेश जोशी ने व्यस्तता का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भेजा पत्र-

जिसमें महेश जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि समय के अभाव के चलते वह इस पद पर रहते हुए अपने अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। वही इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश आर्या ने कहा कि महेश जोशी ने उनसे व्यस्तता और अस्वस्थता का हवाला देते हुए सांसद प्रतिनिधि पद के निर्वहन में असमर्थता व्यक्त की है। वही उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा उनका सम्मान किया है।

भविष्य में प्रस्तावित बैठकों में सांसद प्रतिनिधि के तौर आमंत्रित न किए जाने की अपील-

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को भेजे में पत्र में महेश जोशी ने भविष्य में प्रस्तावित बैठकों में उन्हें सांसद प्रतिनिधि के तौर आमंत्रित न किए जाने की अपील की है।

बैठकों में उनका प्रतिनिधित्व करने का सौंपा था दायित्व-

महेश जोशी को सांसद प्रदीप टम्टा ने इसी साल 2 मार्च को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठकों में उनका प्रतिनिधित्व करने का दायित्व सौंपा था।

error: Content is protected !!