3,128 total views, 2 views today
रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और तदर्थ कैंट बोर्ड के नामित सदस्य मोहन नेगी को जिला पर्यटन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। मोहन नेगी के सलाहकार समिति सदस्य बनने पर आज विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी सहित नागरिकों ने नव मनोनीत सलाहकार समिति सदस्य नेगी का स्वागत किया।
पर्यटन के क्षेत्र में आएगी मजबूती-
विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल व व्यापार संघ अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि मोहन नेगी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष तथा को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री श्रमिक संघ के अध्यक्ष भी हैं। दोनों पदों का निर्वहन करते हुए वह दोनों क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर चुके हैं। पर्यटन सलाहकार समिति का सदस्य बनने के बाद उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। रानीखेत सहित जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में मजबूती आएगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
यह लोग रहें मौजूद-
इस मौके पर खजान जोशी, सीकेएस बिष्ट, मनीष भैसोड़ा, हर्षवर्धन पंत, नवल पांडे, कवि भंडारी, प्रमोद रावत, राजेंद्र बिष्ट, कुलदीप राणा आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: जल्द 116 सीएचओ होंगे नियुक्त, विभिन्न जनपदों में रिक्त वेलनेस सेंटरों पर की जाएगी तैनाती
अग्निवीर को लेकर जरूरी जानकारी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर करने वाले तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज