March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत पुलिस ने घर पर दबिश देकर एक वारंटी को किया गिरफ्तार

 4,585 total views,  4 views today


दिनांक 24.10.2021 को व0 उ0नि0 कोतवाली रानीखेत जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी विरेन्द्र पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम दिगोटी मजखाली रानीखेत जनपद अल्मोडा, जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत द्वारा न्यायाल के समक्ष पेश न होने पर फौ0वा0सं0 146/2020 धारा 128/194D,129/194C,3/181,39/192,146/196/207 MV ACT में गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था।

माननीय न्यायालय के समक्ष किया जा रहा है पेश-

कोतवाली रानीखेत पुलिस द्वारा उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह पुलिस टीम रही शामिल-

व0उ0नि0 जसविंदर सिंह कोतवाली रानीखेत, उ0नि0 हरिराम (प्रभारी चौकी ताड़ीखेत), का0 मुकेश टंगड़िया का0 कमल गोस्वामी शामिल रहे।