RCB vs RR, IPL 2024 Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का टूटा सपना, राजस्थान रॉयल्स ने 04 विकेट से जीता मुकाबला


आज 23 मई 2024 है। आईपीएल समापन की ओर है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू हुआ। जो 26 मई को समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

राजस्थान की शानदार जीत

आज 23 मई 2024 को आईपीएल 2024 में कोई मैच नहीं खेला जाएगा। बीते कल एलिमिनेटर मैच खेला गया। एलिमिनेटर में राजस्थान ने बेंगलुरु को रौंदा। आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला बीते कल 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया‌। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम ने 4 विकेट से मैच जीता।

कल खेला जाएगा क्वालीफायर 2

कल 24 मई को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से राजस्थान की टीम भिड़ेगी । मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में रविवार (26 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी।