पढ़िए आज 20 जनवरी 2025 (सोमवार) की सुबह की ताजा व मुख्य खबरें

👉 देश-विदेश की खबर

🔹 भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद करेगी।

🔸 2024 में चीन के प्रांतीय कर्मचारियों के पारस्परिक सहायता वाले चिकित्सा बीमा व्यक्तिगत खातों की संख्या 37.1 करोड़ पहुंची

🔹 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

🔸सीएम सरमा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू श्रीमंत शंकरदेव पुरस्कार 2025 के लिए किया आमंत्रित

🔹अपने शपथ ग्रहण के बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं ट्रंप, सलाहकारों से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की बात

🔸 इजरायल और हमास के बीच सीजफायर आज से हो रहा लागू

🔹प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को साल 2025 के मन की बात के पहले एपिसोड को संबोधित किया।

🔸 महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, गीता प्रेस के शिविर में दर्जनों टेंट जलकर खाक, योगी भी पहुंचे

👉 उत्तराखंड की खबरें

▪️Uttarakhand News: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 1515 मतदान केंद्र, देहरादून में सर्वाधिक संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ

▫️Uttarakhand News: दून-पांवटा हाईवे निर्माण की बाधा दूर…दो अंडरपास मंजूर, शुरू होगा दस महीने से रुका काम

▪️Uttarakhand News: मरीजों के इलाज में देरी नहीं चलेगी, धामी सरकार का होगा सख्त ऐक्शन

▫️Uttarakhand News: त्रिमूर्ति नगर में सीवर लाइन का सर्वे कराने के निर्देश

👉 खेल जगत की खबरें

🪀🪀 विक्टर एक्सेलसेन बने इंडिया ओपन में पुरुष एकल के विजेता, महिलाओं में आन से यंग ने मारी बाजी