स्टडी में हुआ खुलासा: कोरोना महामारी के बाद भारतीय लोगों की उम्र हुई 2 साल कम

कोरोना महामारी ने 2020 में भारत में अपनी दस्तक दी, जिससे लोगों के जीवन पर भारी असर पड़ा। पूरे देश में इसका कहर विकराल होकर लोगों में टूटा। वही अब मुंबई के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन स्टडीज (IIPS) के वैज्ञानिकों ने एक स्टेटिकल एनलाइसेस के आधार पर बताया है कि कोरोना महामारी के बाद भारत में लोगों की जीने की औसत उम्र दो साल कम हो गई है।

इतनी हुई उम्र-

जिसमें भारत के महिलाओं और पुरुषों की लाइफ एक्स्पेक्टेंसी 2019 की तुलना में 2 साल घट गई है। यानि पुरुषों की लाइफ एक्स्पेक्टेंसी 67.5 साल हो गई है, ये 2019 में 69.5 साल थी। वहीं महिलाओं की लाइफ एक्स्पेक्टेंसी 72 साल हो गई है पिछले साल ये 69.8 हो गई है।