उत्तराखंड के ऋषिकेश से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां गंगा में छात्रा के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार लड़की की पहचान मीनाक्षी (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे गंगा तट के सीसीटीवी कैमरे में बहत्तर सीढ़ी में गंगा के भीतर जाते हुए देखा गया है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ढालवाला स्थित एक शिक्षण संस्थान में स्नातक करती है। जो कुछ महीनों से अवसाद में थी। आज सुबह वह अचानक घर से बाहर चली गई थी।
सर्च आपरेशन शुरू-
वही सीसीटीवी में छात्रा को देखे जाने के बाद उसके डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।