4,861 total views, 2 views today
उत्तराखंड में अब धीरे -धीरे कोरोना संक्रमण कम होते जा रहा है यहां तक कई जिलों में कोरोना के केस भी नहीं आ रहे हैं । और वैक्सीनेशन भी दुगुनी तेज़ी से चल रहा है । बीते कुछ दिनों में पर्यटकों को संख्या काफी पहाड़ की तरफ आ रही थी, और संक्रमण दर भी अधिक थी । जिसे देखते हुए उत्तराखंड में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई थी । पर अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी ।
आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता ख़त्म
बार्डर पर चेकिंग के नाम में वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग जाती हैं और इससे लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अब राज्य सरकार 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म करने जा रही है। चूंकि अब यह व्यावहारिक भी नहीं रह गया है।
कोविड गाइड लाइन में नयी व्यवस्था
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों को व आरटीपीसीआर की बाध्यता को खत्म करने के लिए कह चुके हैं। कोविड कर्फ्यू की नई गाइड लाइन में अब यह व्यवस्था भी सम्मिलित कर दी जाएगी ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत