5,106 total views, 2 views today
एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है । उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 331 नए मामले सामने आए । इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1835 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 237 मरीजों ने कोरोना को मात दी है ।
कहां मिले कितने केस
देहरादून में 136, हरिद्वार 20, पौड़ी 08, उतरकाशी 11, टिहरी 11, रुद्रप्रयाग 34, नैनीताल 53, चमोली 07, पिथौरागढ़ 04, उधमसिंह नगर 38, बागेश्वर 02, चंपावत 01, अल्मोड़ा में 06 मामले सामने आए हैं।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (16 अगस्त, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)