केंद्र ने 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं फिर शुरू करने का फैसला किया है। भारत ने कोविड महामारी के कारण पिछले वर्ष 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं रोक दी थीं।
यह देश हैं शामिल
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक परिपत्र में कहा है कि स्थिति की समीक्षा के बाद इन सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया। जिन देशों के यात्रियों को भारत पहुंचने पर कोरोना जांच सहित अतिरिक्त एहतियाती उपायों का पालन करना होगा उनमें ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं।
नए वैरियेंट का पता चलने पर लिया गया फैसला
सेवाएं बहाल करने का निर्णय विश्व की कोविड स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब बोत्सवाना, हांगकांग और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये वैरियेंट का पता चला है।