उत्तराखंड: श्री सेम नागराजा त्रिवार्षिक मेले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय मेला किया घोषित

उत्तराखंड: प्रतापनगर के श्री सेम नागराजा त्रिवार्षिक मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले‌ को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने श्री सेम नागराजा त्रिवार्षिक मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले कुछ वर्षो में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा।

जब हमारे राज्य को 25 वर्ष होंगे, तब हमारा राज्य एक युवा राज्य होगा

सेम मुखेम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को पूरे विश्व में एक नई पहचान मिली है। राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में चारधाम यात्रा मार्ग का निर्माण एवं रेलवे लाइन निर्माण जैसे प्रमुख कार्य इसका उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारे राज्य को 25 वर्ष होंगे, तब हमारा राज्य एक युवा राज्य होगा। डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को देश का एक सर्वश्रेठ राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से मैंने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है, मैंने राज्य हित व जनहित में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे फैसलों पर टिप्पणी कर रहे हैं। आखिर इन निर्णयों और घोषणाओं को पूरा करने के लिए धन कहां से आएगा। मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ प्रदेश का वित्त मंत्री भी हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जो घोषणाएं कर रहा हूं, उन्हें पूरा भी जरूर करूंगा।