कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। जिससे कोरोना संक्रमण एक बार फिर विकराल न हो। वही उत्तराखंड सरकार कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर भी सर्तक है। जिसके चलते उत्तराखंड के बार्डर पर भी सर्तकता बढ़ा दी गई है।
हरिद्वार के बार्डर पर बढ़ी सुरक्षा-
उत्तरप्रदेश की कावड़ यात्रा को योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद उत्तरप्रदेश के शिवभक्त गंगा जल के लिए उत्तराखंड पंहुच सकते हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार नहीं चाहती कि पाबंदी लगाने के बाद कोई भी श्रद्धालु 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंचे। इसी के चलते उत्तराखंड के सभी बार्डर पर सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद भी प्रतिबंध होने के बाद अगर कोई कांवड़ लेने आता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।