एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

हाल ही में किसे देश का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया- संजय मूर्ति    

भारत का 56वां टाइगर रिजर्व कौन सा है- गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व

शिकायत निवारण मूल्यांकन और सूचकांक (GRAI) को शुरू करने की सिफारिश किस समिति ने की थी- संसदीय स्थायी समिति

हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है- जीसैट-एन2 (GSAT-20)

टाटा स्टील शतरंज ब्लिट्ज का खिताब किसने जीता- मैग्नस कार्लसन

हाल ही में किस देश ने एक नए संविधान को मंजूरी दी है- गैबॉन

14वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 का विजेता कौन बना- ओडिशा

चौथी राष्ट्रीय फ़िनस्विमिंग चैंपियनशिप का टाइटल किस राज्य ने जीता- पश्चिम बंगाल

हाल ही में चर्चा में रहा गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है- छत्तीसगढ़

ज़ी एंटरटेनमेंट के एमडी और सीईओ पद से हाल ही में किसने इस्तीफा दिया है– पुनित गोयनका