सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
देखें इन प्रश्नों के उत्तर
साइबर सिक्योरिटी ग्रैंड चैलेंज (CSGC 2.0) किसके द्वारा लॉन्च किया गया है- प्रौद्योगिकी मंत्रालय और डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया
8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, कब तक लागू होने की है उम्मीद- साल 2026
भारतीय सेना द्वारा आयोजित अभ्यास डेविल स्ट्राइक (Exercise Devil Strike) का मुख्य उद्देश्य क्या है- युद्ध की तैयारी और परिचालन क्षमताओं को बढ़ाना
क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट ने अगले वित्त वर्ष (2025) में भारत की GDP वृद्धि दर का क्या अनुमान लगाया है- 6.7%
सीआईआई के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को हाल ही में किस देश के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया- सिंगापुर
सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली है- जस्टिस के. विनोद चंद्रन
ओडिशा सरकार ने आपातकालीन बंदियों के लिए कितनी पेंशन की घोषणा की है– ₹20,000 रूपये
भारत ने किस देश के साथ मिलकर साल 2026 को संस्कृति, पर्यटन और एआई के लिए ‘दोहरा वर्ष’ घोषित किया है- स्पेन