एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

📌📌51वां G7 शिखर सम्मेलन (2025) कहां आयोजित किया गया था?
(a) टोक्यो, जापान
(b) रोम, इटली
(c) कनानास्किस, कनाडा
(d) बर्लिन, जर्मनी
✅✅उत्तर – कनानास्किस, कनाडा

📌📌हाल ही में पीएम मोदी को किस देश ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया?
(a) साइप्रस
(b) इटली
(c) कनाडा
(d) जर्मनी
✅✅उत्तर – साइप्रस

📌📌हाल ही में चर्चा में रहा काली टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
✅✅उत्तर – कर्नाटक

📌📌INS अर्नाला (INS Arnala) किस प्रकार का जहाज है? 
(a) परमाणु पनडुब्बी
(b) मिसाइल विध्वंसक
(c) पनडुब्बी रोधी उथला जल युद्धपोत 
(d) विमानवाहक पोत
✅✅उत्तर- पनडुब्बी रोधी उथला जल युद्धपोत 

📌📌वर्ल्ड क्रोकोडाइल डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 17 जून
(c) 22 मई
(d) 12 अगस्त
✅✅उत्तर- 17 जून