अल्मोड़ा: इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने ‌जारी की प्रेस विज्ञप्ति, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 19 जून 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह भोज ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

जारी की प्रेस विज्ञप्ति

जिसमे उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 के किमी 55 में क्वारब पुल के पास क्रोनिक लैंड स्लाइड जोन हेतु बाईपास निर्माण में हुए निविदा में धांधली को लेकर दिनांक 18 जून 2025 को अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर आज दिनांक 19 जून 2025 को प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अधिशाषी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुरु किये गये कटिंग कार्य को बन्द कराने व शीघ्र निविदा प्रकिया शुरू करने को लेकर लिखित देने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि भविष्य में यदि किसी भी विभाग द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की गई तो उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।