एक क्लिक में देखिये General Knowledge, जानिए इन 10 प्रश्नों का जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

✴️✴️देखें प्रश्नों के उत्तर

🔰🔰 CA का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है ?
उत्तर – चार्टर्ड अकाउंटंट

🔰🔰भारत में लाइसेंस प्राप्त करने की आयु क्या है ?
उत्तर – 18 साल

🔰🔰महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी ?
उत्तर – 30 जनवरी, 1948

🔰🔰वह प्राचीन नाम क्या है, जिससे पटना नगर को जाना जाता था ?
उत्तर – पाटलिपुत्र

🔰🔰1930 की प्रसिद्ध नमक नमक यात्रा सत्याग्रह यात्रा का नाम क्या था ?
उत्तर – दांडी यात्रा

🔰🔰किसे सीमान्त गांधी कहा जाता है ?
उत्तर – अब्दुल गफ्फार खाँ

🔰🔰वन्दे मातरम् गीत के लेखक थे ?
उत्तर – बंकिमचन्द्र

🔰🔰कौनसा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था ?
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी

🔰🔰सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

🔰🔰मोहनजोदड़ो को अन्य किस एक नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – माउण्ट ऑफ डेड