राजस्थान के चूरू जिले के सालासर से जुड़ा मामला सामने आया है। जहां एक निजी स्कूल में शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी, जिससे छात्र की मौत हो गई।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार गांव कोलासर निवासी ओमप्रकाश ने चूरू जिले के सालासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि गांव के निजी मॉडर्न पब्लिक स्कूल में उनका 13 साल का बेटा गणेश सातवीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार को वह स्कूल गया और होमवर्क करना भूल गया। जिस पर शिक्षक मनोज ढिढारिया ने छात्र की लात घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके बेटे की मौत हो गई।
दिए यह निर्देश-
जिसके बाद मामले में शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई की है। वही शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों को स्कूल की मान्यता निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।