देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बीते दिनों इंडियन आइडल से सबके दिलों में पहचान बनाने वाले सिंगर पवनदीप राजन की कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर सिंगर पवनदीप राजन की कार बीते दिनों 05 मई को दिल्ली से आते समय अमरोहा के पास हादसे का शिकार हुई थी। जब वह उत्तराखंड से नोएडा जा रहें थे। तभी उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हो गए। फिलहाल पवनदीप की सर्जरी हो चुकी है और उनकी तबीयत पहले से काफी ज्यादा बेहतर है। उनका इलाज नोएडा के निजी अस्पताल में चल रहा है। सिंगर पवनदीप राजन की कुछ दिनों पहले ही सर्जरी हुई और उनकी टीम ने बयान जारी किया था कि अब सिंगर पवनदीप रिकवरी मोड पर हैं।
उत्तराखंड के रहने वाले हैं पवनदीप राजन
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने 2015 में द वॉयस इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल 12 जीता। इसके साथ ही आज उन्होंने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है।