उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ी गंभीर सिंह चौहान और देवराज पाल को बधाई दीजिए। दोनों खिलाड़ी भले ही अपनी आंखों से देख नहीं पाते लेकिन अपने हुनर से दोनों खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
दोनों खिलाड़ियों का चयन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए हुआ है। बैंगलूरू में दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 शृंखला बीते कल सोमवार से शुरू हो गई है। जो 16 मई तक चलेगी। इसमें दोनों खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। दोनों खिलाड़ी देवराज और गंभीर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के छात्र हैं।