1,221 total views, 2 views today
दिल्ली की एक अदालत ने उपहार सिनेमा अग्निकांड मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में रियल एस्टेट टाइकून सुशील और गोपाल अंसल को 7 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने अंसल बंधुओं पर प्रत्येक पर दो करोड़ 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
7 साल की जेल की सजा सुनाई
अदालत ने अपने पूर्व कर्मचारी दिनेश चंद शर्मा और दो अन्य – पीपी बत्रा तथा अनूप सिंह को भी 7 साल की जेल की सजा सुनाई और उन पर प्रत्येक पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अंसल बंधुओं को अग्निकांड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था और उच्चतम न्यायालय ने 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी।
उनसठ लोगों की जान चली गई थी
शीर्ष न्यायालय ने हालांकि, उन्हें जेल में रहने को ध्यान में रखते हुए इस शर्त पर रिहा कर दिया कि वे ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक को 30 करोड़ रुपये का जुर्माना देंगे।
राजधानी दिल्ली में 13 जून 1997 को एक फिल्म शो के दौरान उपहार सिनेमाहाल में आग लग गई थी, जिसमें उनसठ लोगों की जान चली गई थी।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)