1,030 total views, 2 views today
रूद्रपुर: सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटी को छोड़ने आई थी हाइवे पर
जानकारी के मुताबिक साईं विहार कॉलोनी गांव कीरतपुर निवासी अनीता सक्सेना(50) पत्नी नरेंद्र कुमार सक्सेना भाई दूज पर घर आई बेटी को छोड़ने घर के सामने स्थित काशीपुर हाईवे तक आई थी। बेटी को ई-रिक्शा में बिठाकर जैसे ही वह वापस लौट रही थी। इस दौरान अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही अनीता को टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे जा गिरी।घटना सुबह के समय होने के कारण हादसे की जानकारी किसी को नहीं हुई। काफी देर तक महिला के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसको ढुंढना शुरू किया तो महिला सड़क किनारे पड़ी हुई थी।जिसके बाद परिजन एबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा