हफ्ते भर में दूसरी बार डाउन हुआ सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम, यूज़र्स हुए परेशान

हफ्ते भर में सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम दूसरी बार डाउन हो गया । जिसकी वजह से यूज़र्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । यह 1 घंटे तक, रात 12 बजे बाद करीबन 1 घंटे तक  प्रभावित रहा ।

28,702 क्रैश रिपोर्ट किए गये

डाउन डिटेक्टर की ओर से भी पुष्टि की गई है कि इंस्टाग्राम पर यूजर्स को परेशानी हुई । डाउन डिटेक्टर के मुताबिक 9 अक्टूबर 2021 को रात 12:12 मिनट पर कुल 28,702 क्रैश रिपोर्ट किए गए जिसके चलते परेशानी हुई ।

कुछ ही देरी में हुआ सामान्य

इस दौरान यूज़र्स मैसेज तो भेज पा रहे थे पर उनकी फीड अपडेट नहीं हो रही थी । हालांकि कुछ देर बाद ही इंस्टाग्राम फिर से सामान्य तौर पर चलने लगा जिसके बाद यूजर्स ने राहत की सांस ली।