3,714 total views, 2 views today
दिनाॅक- 06.07.2021 को ग्राम गरूड़ा में दो व्यक्तियों द्वारां शराब के नशे में उत्पात मचाने की सूचना थाना सोमेश्वर में प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया ।
गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
दो व्यक्ति विनोद कुमार पुत्र हरीश राम निवासी- दुदीला भैटा एवं शिवा राजोरिया पुत्र महेश पाल निवासी- ग्राम अर्जुनराठ सोमेश्वर को शराब के नशे में उत्पात मचाते पाये जाने पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दोनों को उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
वाहन सीज
इसके अतिरिक्त सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत टाना रनमन में दौराने चैकिंग उ0नि0 गोविन्द सिंह मेहता द्वारा यूके-04सीए-2157 ट्रक को रोककर चैक किये जाने पर वाहन चालक गोविन्द कुमार पुत्र आनन्द कुमार निवासी- ग्राम टाना सोमेश्वर को शराब के नशे में एवं बिना कागजात वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत वाहन चालक को गिरफ्तार एवं वाहन सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
More Stories
बागेश्वर: खाना बनाते समय आग की चपेट में आने से झुलसी युवती, मौत
उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को फिर बड़ा झटका: 300 से अधिक पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह, जानें
आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय की जयंती आज, बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद सहित अनेक कुरीतियों पर लगाया था अंकुश