सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा की समाजशास्त्र की शोधार्थी प्रतिभा पंत को पीएचडी डिग्री अवॉर्ड हुई है। उन्होंने समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. इला साह के निर्देशन में अपना शोधकार्य पूर्ण किया है।
शोध का विषय ‘युवा असंतोष:एक समाजशास्त्रीय अध्ययन
प्रतिभा का शोध का विषय ‘युवा असंतोष:एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर के विद्यार्थियों के विशेष संदर्भ में)’ रहा। उन्हें पीएचडी अवार्ड होने पर समाजशास्त्र विभाग के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।