फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 14 अप्रैल है। आज केजीएफ-2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म केजीएफ ने हिंदी पट्टी के दर्शकों के दिलों पर भी छाप छोड़ी थी और उसके बाद से ही केजीएफ चैप्टर 2 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा।
केजीएफ ने रिलीज से पहले बनाया खास रिकॉर्ड-
आज कन्नड़ सुपरस्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन अभिनीत मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। केजीएफ 2′ का क्रेज फैंस के बीच चरम पर है। वही फिल्म ‘केजीएफ 2’ अपनी मूल भाषा कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज होने वाली है। फिल्म ने सिर्फ सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग में ही नया रिकॉर्ड नहीं बनाया है बल्कि रिलीज से पहले फिल्म ने कुछ और रिकॉर्ड भी बना डाले हैं। फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने टिकटों की एडवांस बिक्री से कुल 65.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से पहले बिकी टिकटों का किसी भी भारतीय फिल्म के लिए ये नया रिकॉर्ड है।
आज रिलीज हो रही है केजीएफ-2-
हॉम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी 60-70 के दशक में कोलर गोल्ड फील्ड पर अपना वर्चस्व बरकरार रखने पर आधारित है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ये फिल्म आज कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी। फिल्म केजीएफ 2 में सुपरस्टार यश मुख्य भूमिका में है। संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं, जहां वो अपनी केजीएफ को हासिल करने के लिए रॉकी भाई यानी यश से जबरदस्त फाइट करते हुए दिखेंगे। जो गरुडा को मारने के बाद पूरे सम्राज को अपने अधीन कर लेता है। केजीएफ चैप्टर 2 में कन्नड़ स्टर यश, संजय दत्त, रवीना टंडन के साथ एक्ट्रेस श्री निधि शेट्टी भी मुख्य रोल में नजर आने वाली हैं।