May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ताड़ीखेत: ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 400 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 2,284 total views,  2 views today

ताड़ीखेत में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमे पूर्व डिप्टी सीएमओ डा. सीएस मर्तोलिया और पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. डीएस नबियाल ने विधायक डा. नैनवाल का स्वागत किया।

स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील-

एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील जनता से की। शिविर में कुल 398 रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिए। 35 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।