June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी, मौत

 2,255 total views,  2 views today

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां किच्छा ग्राम सैजना में युवती ने संदिग्ध परिस्थितयों में फांसी लगा कर अपनी जीवन‌ लीला समाप्त कर ली।

युवती ने लगाई फांसी-

बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सैजना में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही एसएसआई शंकर सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवती के भाई इरशाद पुत्र इस्तयाक निवासी ग्राम सैजना ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मंगलवार रात उसकी बहन सोना (20 वर्ष) अपने कमरे में सोई थी। सुबह शहरी के समय उनका परिवार जब सोकर उठा तब उन्होंने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्ट्रे के फंदे से सोना को लटके देखा। उन्होंने सोना को नीचे उतार देखा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कार्रवाई शुरू-

पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।