March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अब 7 वर्ष नही ,आजीवन रहेगी, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET )सर्टिफिकेट की वैधता

केन्‍द्र ने शिक्षक पात्रता परीक्षा- टी ई टी क्‍वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैधता की अवधि सात वर्ष से बढाकर आजीवन करने का फैसला किया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह फैसला पिछली अवधि से यानी वर्ष 2011 से लागू होगा। श्री निशंक ने कहा कि राज्‍य और केन्‍द्रशास‍ित प्रदेश ऐसे उम्‍मीदवारों के लिए नये टी ई टी प्रमाणपत्र जारी करने अथवा पुराने प्रमाण पत्रों को पुन: वैध करने के लिए आवश्‍यक कार्यवाही करेंगे जिनकी सात वर्ष की अवधि पहले ही समाप्‍त हो गई है। शिक्षा मंत्री ने इसे शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने के आकांक्षी उम्‍मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर बढाने का सकारात्‍मक कदम बताया। स्‍कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्‍त होने का पात्र होने के लिए टी ई टी अनिवार्य क्‍वालिफाइंग परीक्षा है।