1 से 15 मई तक ब्राजील में होगा 24वें ग्रीष्मकालीन बधिर ओलम्‍पिक्‍स का आयोजन

24वीं ग्रीष्मकालीन बधिर ऑलम्‍पिक्‍स 1 से 15 मई तक ब्राजील के कैक्सियस डू सुल में आयोजित किए जाएंगे। इन में 39 पुरूष और 26 महिलाएं भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। खिलाडियों और अधिकारियों को इन खेलों में भाग लेने के लिए रवाना किए जाने के अवसर पर युवा मामलों के और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आशा व्‍यक्‍त की कि ये खिलाडी देश का नाम रोशन करेंगे।

पहली बार इतनी बडी संख्‍या में खिलाडी भाग ले रहे हैं

उन्‍होंने कहा कि इन खेलों में भारत से पहली बार इतनी बडी संख्‍या में खिलाडी भाग ले रहे हैं। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने खेलों को बढावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं।
भारतीय पैरालम्‍पिक कमेटी की अध्‍यक्ष दीपा मलिक ने इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं।