1,710 total views, 2 views today
केरल से एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है । एक युवती की उसके कॉलेज में ही हत्या कर दी गयी । बताया जा रहा है कि युवती के सहपाठी अभिषेक ने युवती पर हमला किया था ।
यह था मामला
घटना कोट्टायम जिले के सेंट थॉमस कॉलेज पाला की है मृतका की पहचान निधि मोल के रूप में हुई है ।
शुक्रवार की सुबह छात्रा अपने कॉलेज में परीक्षा के लिए आयी थी । और परीक्षा के बाद मृतक के सहपाठी ने उसके गर्दन पर पेपर कटर से वार कर दिया । घटनास्थल पर अन्य छात्र आदि भी थे । जो वहां उपस्थित थे । इसके बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया । लेकिन गर्दन में गहरा कट होने से उसकी मृत्यु हो गयी ।
दोनों में हुई थी बहस
घटना के बाद सहपाठी अभिषेक वहीँ पर बेंच में बैठा था । और पुलिस के पहुँचने पर वह बिना किसी विरोध के गाडी में सवार हो गया । वहीँ कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड का कहना है कि उसने दोनों बच्चों की बहस करते देखा था ।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात