अल्मोड़ा: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर ग्राम खत्याड़ी में निकाली प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान का भी किया गया आयोजन

सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर न्याय पंचायत खत्याडी के ग्राम खत्याडी के अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी की अध्यक्षता में प्रातः 8 बजे गांव के अंदर प्रभात फेरी निकाली और महात्मा गांधी के प्रिय भजन को‌‌ गाया गया।‌ इसके उपरांत झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में स्वछता अभियान का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत गांव की पानी की टंकी के चारों ओर लोगों द्वारा श्रमदान किया गया।

कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित

न्याय पंचायत अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी, प्रभारी पूरन सिंह रौतेला, सह प्रभारी नारायण दत्त पाण्डे,पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल, देव सिंह कनवाल, अल्मोड़ा युथ कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल रावत , एनएसयूआइ के प्रदेश सदस्य विपुल कार्की,नवीन कनवाल, शंकर जोशी, राम सिंह कनवाल,गोकुल कनवाल, देव सिंह चौहान, योगेश सिंह कनवाल, नगर कांग्रेस के सचिव अरविन्द रौतेला, रामलाल,हबीब अहमद,श्याम सिंह, दीपक कुमार, नरेंद्र सिंह कनवाल, बसन्त कनवाल, गोविंद ,तेज सिंह कनवाल, नंदन सिंह कनवाल,पूरन सिंह कनवाल, पूरन सिंह रावत, विक्रम कुमार, दिनेश चंद्र आर्या, तान्या कनवाल, भावना कनवाल, हीरा कनवाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।