मिनिस्ट्रियल पदो के विस्तारीकरण की बैठक 26 अगस्त को चौबटिया में होगी आयोजित

रानीखेत: निदेशालय, उद्यान भवन चौबटिया रानीखेत में मिनिस्ट्रियल पदो के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में बैठक की जाएगी ।

26 अगस्त को होगी बैठक

निदेशालय के संख्या पत्र 1671 / दो 34 (3) / 2021-22 दिनांक चौबटिया 14 अगस्त 2021 के द्वारा मिनिस्ट्रियल संवर्ग में पदो के विस्तारीकरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु समिति का गठन कर दिनांक 26.08.2021 को निदेशालय उद्यान भवन चौबटिया में बैठक होगी  । 

बैठक में समस्त जनपदीय अध्यक्ष एवं सचिव  उपस्थित होंगे

बैठक में  सभी मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के पदाधिकारियों को प्रतिनिधियों के साथ  सम्मिलित होने के लिए  कहा गया है। इस बैठक में समस्त जनपदीय अध्यक्ष एवं सचिव  उपस्थित होंगे ।  ताकि पदों के विस्तारीकरण हेतु सुसंगत अभिलेखों सहित समिति के सम्मुख पक्ष मजबूती के साथ रखा जा सके।