आज दिनांक 25/12/2021 शनिवार को जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर थाने की नवनिर्मित पुलिस चौकी का मा0 कैबिनेट मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या महोदया द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मा0 केबिनेट मंत्री महोदया का पुलिस उपाधीक्षक श्री राजन सिंह रौतेला द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत तथा उ0नि0 दामोदर कापड़ी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
राहगीरों को भी लाभ प्राप्त होगा
मा0 मंत्री जी द्वारा ताकुला क्षेत्र के गांव से आए महिलाओं एवं अन्य उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौकी का भवन नेशनल हाईवे पर स्थापित होने से स्थानीय जनमानस के अतिरिक्त अन्य राहगीरों को भी लाभ प्राप्त होगा ।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जनपद अल्मोड़ा पुलिस ने अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की भी अधिक से अधिक सेवा की है जो अपने आप में एक सराहनीय है। हम सभी को मिलकर पुलिस को सहयोग करना अति आवश्यक है एक दूसरे के सहयोग से ही हम अपराधों पर अंकुश लगा सकते हैं।
ताकुला चौकी वर्तमान में मेन रोड से 300 मीटर के पैदल मार्ग बीना गाँव संचालित हो रही थी।
थाना सोमेश्वर की ताकुला पुलिस चौकी का अपना भवन बन जाने पर पुलिस अधि0 एवं कर्मचारी को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
पुलिस अधि0/कर्म0 द्वारा बेहतर पुलिसिंग, पुलिस की सेवा तत्काल आमजन को मिल सकेगी।
जनता का विश्वास ही पुलिस की ताकत है।
इससे यातायात व्यवस्थाएं दुरुस्त रहेंगी, कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनेगी, किसी भी प्रकार की आपदा के समय तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच सकेगी, चौकी के मेन हाईवे में स्थापित होने पर से अपराधों पर अंकुश अपराधियों एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगेगी।चौकी ताकुला-बागेश्वर हाईवे पर होने से कानून व्यवस्था मजबूत साबित करने में अहम भूमिका निभाएंगी।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्री राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, श्री राजीव टम्टा पुलिस उपाधीक्षक संचार, श्री भूपाल सिंह मंडल अध्यक्ष बीजेपी, श्री चंदन सिंह जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री गोविंद सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य बीजेपी, श्री राजेंद्र सिंह कनिष्ठ प्रमुख, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक अयूब अली, निरीक्षक योगेश उपाध्याय वाचक, थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद, चौकी प्रभारी हरिराम, जेई हरीश आर्य तथा सुनील मोहन तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।