April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ऑल इंडिया सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन, स्पेन में होने वाले वर्ल्ड सीनियर मास्टर्स चैंपियनशिप में नजर आएंगे ये खिलाड़ी

गोवा में चल रहे ऑल इंडिया सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट,में  गीता नेगी , राजीव वर्मा ,जगमोहन फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक का चयन भारतीय टीम में हुआ है । 19 सितम्बर से 26 सितम्बर  तक गोवा में चल रहे ऑल  इंडिया सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाडियो का शानदार प्रदर्शन रहा I हल्द्वानी की  गीता नेगी ने 2 स्वर्ण व 1 रजत , राजीव वर्मा ने 2 रजत तथा जगमोहन फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी चौथे स्थान पर रही ।  इन सभी खिलाडियो का चयन स्पेन में  होने वाले वर्ल्ड सीनियर मास्टर्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है ।

स्वर्ण पदक अर्जित किया

हल्द्वानी की  गीता नेगी ने 2 स्वर्ण व 1 रजत ,
55 + महिला के एकल वर्ग  के फाइनल में गीता नेगी ने तमिलनाडू की सुनीता स्वामीनाथन को सीधे सेटों में 21-10, 21-10 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया I 55 + महिला युगल में गीता नेगी ने अपनी जोड़ीदार तमिलनाडु की सुजाना वेंग्लेट के साथ खेलते हुए फाइनल में मध्य प्रदेश की दिलान्ज़ व उल्का की जोड़ी को आसानी से 21 -14 व 21-12 से हराकर दूसरा स्वर्ण अर्जित किया I

रजत प्राप्त हुआ

55+ के मिश्रित वर्ग मैं गीता नेगी अपने जोड़ीदार हरियाणा के राम लखन के साथ खेलते हुए फाइनल में तमिलनाडू की जोड़ी प्रभु नायक व सुजाना वेंग्लेट से 13-21 व 11-21 से हारकर स्वर्ण पदक से चूक गई  । और इसी के साथ गीता नेगी की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ I

राजीव वर्मा को रजत पदक प्राप्त हुआ

60+ पुरुष एकल में देहरादून के राजीव वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल मैं दिल्ली  के पुरुषोत्तम जिंदल को 21-15 व 22-20 से हराया । लेकिन फाइनल में राजीव वर्मा केरला के रॉय के जे से 10-21 व 14-21 से हार गए I राजीव वर्मा को रजत पदक प्राप्त हुआ I

राजीव वर्मा को दूसरा रजत पदक 60 + पुरुष युगल में प्राप्त हुआ

राजीव वर्मा को दूसरा रजत पदक 60 + पुरुष युगल में प्राप्त हुआ I सेमी फाइनल मैं उन्होंने अपने जोड़ीदार बंगाल के बिभास चेटर्जी के साथ खेलते हुए कर्नाटक के सशिधारण व बन्त्वाल सुनील की जोड़ी को आसानी से 21-17 व 21-16 से हरा दिया लेकिन फाइनल मैं उनकी जोड़ी केरला के रॉय  के जे व जोनसन की जोड़ी से 10-21 व 14-21 से हार गए I

जगमोहन सिंह फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ

60 + पुरुष युगल मैं अल्मोड़ा के जगमोहन सिंह फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी ने सुन्दर खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मैं टूर्नामेंट की नंबर एक जोड़ी कर्नाटक के सुधेश पी के व रामचंद्र की जोड़ी को आसानी से सीधे सेटों मैं 21-12 व 21-15 से हराकर सेमी फाइनल मैं प्रवेश किया I लेकिन सेमी फाइनल में उनकी जोड़ी टूर्नामेंट के विजेता केरला के रॉय के जे व जोनसन की जोड़ी से 15-21 व 15-21 हार गई I जगमोहन सिंह फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ I

शुभकामनाएं दी

यह सभी खिलाडियो का चयन भारतीय टीम में, स्पेन में  होने वाले वर्ल्ड सीनियर मास्टर्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है I इन सभी खिलाडियो के भारतीय टीम मैं चयन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाडियो व खेल प्रेमिओ ने बधाई प्रेषित की तथा स्पेन मैं आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप हेतु शुभकामनायें प्रेषित की I