May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर पुलिस ने की कार्यवाही

रानीखेत: श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

5000.00  संयोजन जमा करवाया गया

सत्यापन अभियान के दौरान कोतवाली रानीखेत क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.09.2021 को मोहन सिंह रावत पुत्र पान सिंह रावत निवासी गनियाद्योली रानीखेत द्वारा बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर, व0उ0नि0 श्री जसविन्दर सिंह द्वारा उक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस की धारा-52(3)83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत का चालान कर संयोजन रु0 5000.00 जमा करवाया गया।

अल्मोड़ा पुलिस की अपील

अल्मोड़ा पुलिस की सभी मकान मालिकों से अपील है कि अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन के किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी, अभियान लगातार जारी रहेगा।