शराब पीकर उत्पात मचाने पर सोमेश्वर पुलिस ने 04 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 1 अभियुक्त द्वारा वाहन के कागजात न दिखा पाने के कारण वाहन को सीज किये जाने का मामला सामने आया है ।
चारों व्यक्ति शराब के नशे में उत्पात मचाते पाये गये
डायल 112 से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा उ0 नि0 गोविन्द सिंह मेहता को मय फोर्स के ग्राम पातलीबगढ़ रवाना किया गया
उ0 नि0 गोविन्द सिंह द्वारा गांव में शराब के नशें में उत्पात मचाने पर चार व्यक्ति हेम चन्द्र तिवारी पुत्र जगदीश चन्द्र तिवारी निवासी जोशीखोला थाना बेतालघाट जनपद नैनीताल, संजय गोस्वामी पुत्र विरेन्द्र गोस्वामी निवासी सिंह कालोनी रूद्रपुर,
ललित सिंह बजेली पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम वल्सा पातलीबगढ थाना सोमेश्वर, जगदीश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम वल्सा पातलीबगढ़ थाना सोमेश्वर, पर कार्यवाही की गयी ।
वाहन सीज किया गया
मौके से मिली एक आल्टो 800 कार जिसे अभियुक्त हेम चन्द्र तिवारी द्वारा अपनी होना बताया गया, वाहन के कागजाद न दिखा पाने के कारण वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार किया गया
चारों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।