यह है दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, घर के एक कोने से शुरू होकर उसी घर के दूसरे कोने पर हो जाता है खत्म

आज हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत आइलैंड के बारे में बताएंगे,इसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो  । यह दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड हैं । जिसमें सिर्फ एक घर के अलावा केवल एक पेड़ नज़र आता है ।

जानीये जस्ट रूम इनफ’ आइलैंड के बारे में

दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बाय के पास है । इसे दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड का दर्ज़ा प्राप्त है । जस्ट रूम इनफ’ नामक आइलैंड  घर के एक कोने से शुरू होकर उसी घर के दूसरे कोने पर खत्म हो जाता है । पहले इस आइलैंड का नाम ‘हब आइलैंड’ था लेकिन साल 1950 में इस आइलैंड को एक परिवार ने खरीद लिया । उसके बाद परिवार के लोगों ने यहां पर एक छोटा सा घर बनाकर एक पेड़ लगवा दिया । कुछ समय बाद  इस आइलैंड का नाम बदल कर ‘जस्ट रूम इनफ’ रख दिया गया ।

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज़

पूरी दुनिया में 200 से ज्यादा आइलैंड है । इस आइलैंड का आकार सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट है । सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि इस आइलैंड में केवल एक घर और एक पेड़ मौजूद है । इस अनोखे आइलैंड का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है ।