आज हम आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत आइलैंड के बारे में बताएंगे,इसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो । यह दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड हैं । जिसमें सिर्फ एक घर के अलावा केवल एक पेड़ नज़र आता है ।
जानीये जस्ट रूम इनफ’ आइलैंड के बारे में
दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड न्यूयॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बाय के पास है । इसे दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड का दर्ज़ा प्राप्त है । जस्ट रूम इनफ’ नामक आइलैंड घर के एक कोने से शुरू होकर उसी घर के दूसरे कोने पर खत्म हो जाता है । पहले इस आइलैंड का नाम ‘हब आइलैंड’ था लेकिन साल 1950 में इस आइलैंड को एक परिवार ने खरीद लिया । उसके बाद परिवार के लोगों ने यहां पर एक छोटा सा घर बनाकर एक पेड़ लगवा दिया । कुछ समय बाद इस आइलैंड का नाम बदल कर ‘जस्ट रूम इनफ’ रख दिया गया ।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज़
पूरी दुनिया में 200 से ज्यादा आइलैंड है । इस आइलैंड का आकार सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट है । सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि इस आइलैंड में केवल एक घर और एक पेड़ मौजूद है । इस अनोखे आइलैंड का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है ।