अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं और एक अच्छी जॉब का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है भारत की अग्रणी जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी रिलायंस निप्पों लाइफ इनस्योरेंस शाखा अल्मोड़ा अपनी कंपनी के लिए सेल्स मैनजर की भर्तियाँ कर रहीं हैं ।
4 सेल्स मैनेजर की आवश्यकता
रिलायंस निप्पों लाइफ इनस्योरेंस कंपनी अल्मोड़ा में 4 सेल्स मैनेजर की आवश्यकता है । जिसमे शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण रखी गयी है । और कम से कम सेल्स में तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है ।
सैलरी मिलेगी इतनी
सैलरी प्रतिमाह 20000 प्रतिमाह रखी गयी है, और
साक्षात्कार की तारीख- 21/जून/2021 प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखी गयी है ।
इस न० पर कर सकते हैं संपर्क
इच्छुक अभियर्थी इस न० पर कर सकते हैं संपर्क-
शरद अग्रवाल- 8899981777
मेल आईडी- sharad.agrwal@relianceada.com
पता –
रिलायंस निप्पों लाइफ इनस्योरेंस कंपनी
एलटीडी
दृष्टि आई हॉस्पिटल
नियर सेवोय होटल
मल्ला जोशी खोला
अल्मोड़ा
कार्यालय न० – 05962230340
More Stories
सावधान: यूट्यूब पर डाली इस तरह की विडियो तो होगी कानूनी कार्रवाई
नैनीताल: बंदरों और लंगूरों के आतंक से लोग परेशान, निजात दिलाने की मांग
अल्मोड़ा: सुबह-शाम की ठंडी हवा और बारिश के बाद बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन