September 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा में आज 20 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, अब तक 11335 मरीज स्वस्थ होकर गए घर।

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । वही आज अल्मोड़ा में आज जनपद में 20 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए । जिसके बाद अल्मोड़ा में अब तक कोरोना के कुल 11667 मामले सामने आए हैं।

आज जिलेभर से 20 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि-

आज शनिवार को जिलेभर में रिकॉर्ड 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें 20 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आज इतने मामले आए सामने-

इन जगहों से आए कोरोना संक्रमण के मामले-

जिसमें ब्लाॅक द्वाराहाट 04, देघाट 05, ताकुला 05, रानीखेत 02 एवम भिकियासैंण से 04 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से नहीं हुई मौत-

अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।

जिले में एक़्टिव केस पहुंचे 195-

अल्मोड़ा में अब कुल एक्टिव मामले 195 पहुंच गये है। जबकि अब तक 137 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

कोरोना संक्रमण को दी मात-

कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 11335 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

error: Content is protected !!