सुबह की ताज़ा खबरें (1 जनवरी 2022 )

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान । केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है। 19 जनवरी से भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा ।
  • नए साल से ठीक पहले भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है भारत ने 145 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पार कर लिया है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने 31 दिसंबर, 2021 तक वैक्सीन की 145 करोड़ खुराक दी है। 
  •  क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आप के कई नेता मौजूद थे। आप के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू सहवाग को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
  • शुक्रवार को यूनाइटेड क्रिश्चियन फ्रंट (यूसीएफ) ने कहा कि 2021 भारत में ईसाइयों के लिए “सबसे हिंसक” वर्ष रहा है क्योंकि देश में इस समुदाय के खिलाफ हिंसा की 486 घटनाएं दर्ज की गईं है ।
  • भारत ने विशाखापत्तनम में अपनी तीसरी अरिहंत कटेगरी की परमाणु संचालित पनडुब्बी की लॉन्च । इसे गोपनीय तरीके से विशाखापत्तनम स्थित गोपनीय शिप बिल्डिंग सेंटर से लॉन्‍च किया गया है।
  • जम्मू के श्रीनगर के पंथा चौक में पिछले दिनों पुलिस बस पर हमला करने वाले 9 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने 24 घंटे में ढेर कर दिया है। ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन में शामिल थे ।
  • ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से एक बार फिर संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। देश में कुछ दिन पहले 24 घंटे में आने वाले मामलों की संख्या पहली बार 10 हजार के पार गई थी लेकिन शुक्रवार को यह संख्या उस रिकॉर्ड को भी तोड़कर 32 हजार से अधिक तक पहुंच गई। 
  • पूर्व चांसलर अंगेला मैर्केल के टाइम टेबल के अनुसार जर्मनी अपने तीन परमाणु संयंत्रों को बंद करने जा रहा है । इस समय जर्मनी समेत पूरा यूरोप अपने सबसे बुरे ऊर्जा संकट से गुजर रहा है । बंद होने वाले संयंत्र ब्रोकडॉर्फ, ग्रोंडे और गुंडरेमिंगन में है ।
  • यूएस एयरलाइंस ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 1000 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी हैं। उड़ाने रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
  • अपने जवानों को सर्दी से बचाने और मोर्चे पर मुस्तैदी बढ़ाने के मकसद से चीन मशीन गन से लैस रोबोट को बॉर्डर पर भेज रहा है। चीन बॉर्डर पर हथियारों की सप्लाई करने में जुटा हुआ है। मशीनगन से लैस ये रोबोट तिब्‍बत के ऊंचाई वाले इलाकों में गश्‍त कर रहे हैं।