2,616 total views, 4 views today
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ‘e-RUPI’ लांच करेंगे। देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली को और बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है।
ई-आरयूपीआई से मिलेंगी सुविधाएं-
जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। यह ऑनलाइन भुगतान का कांटैक्टलेस माध्यम है। इसके लिए किसी डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई की भी आवश्यकता नहीं होगी। इसे परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, वित्तीय सेवा विभाग द्वारा विकसित किया गया है।
क़्या है ई-आरयूपीआई-
ई-आरयूपीआई एक कैशलेस और संपर्क रहित डिजिटल भुगतान माध्यम है, जिसे एसएमएस-स्ट्रिंग या क्यूआर कोड के रूप में लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचाया जाएगा। ई-आरयूपीआई सेवाओं के प्रायोजकों को बिना किसी भौतिक इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं से जोड़ेगा।
More Stories
अग्निवीर को लेकर जरूरी जानकारी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
IPL Final 2023: बारिश की वजह से टला CSK और GT का मैच, अब आज होगा फाइनल मुकाबला
सुबह की ताजा खबरें (29 मई 2023, सोमवार), अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस