March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘e-RUPI’ करेंगे लांच, मिलेंगे यह फायदें

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ‘e-RUPI’ लांच करेंगे। देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली को और बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है।

ई-आरयूपीआई से मिलेंगी सुविधाएं-

जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। यह ऑनलाइन भुगतान का कांटैक्टलेस माध्यम है। इसके लिए किसी डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई की भी आवश्यकता नहीं होगी। इसे परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, वित्तीय सेवा विभाग द्वारा विकसित किया गया है।

क़्या है ई-आरयूपीआई-

ई-आरयूपीआई एक कैशलेस और संपर्क रहित डिजिटल भुगतान माध्यम है, जिसे एसएमएस-स्ट्रिंग या क्यूआर कोड के रूप में लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचाया जाएगा। ई-आरयूपीआई सेवाओं के प्रायोजकों को बिना किसी भौतिक इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सेवा प्रदाताओं से जोड़ेगा।